State Bank of India revised charges: अगर आपका बैंक खाता State Bank of India में है तो ये खबर आपके लिए है, State Bank of India ने क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस, प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड और SBI डेबिट कार्ड की अन्य श्रेणियों पर वार्षिक maintenance के ऊपर नयेसे शुल्क लागु करने जा रही है (State Bank of India revised charges),नयी दरे 1 April से होंगी लागु।
डेबिट कार्ड से संबंधित जैसे की क्लासिक (Classic), सिल्वर (Silver), ग्लोबल (Global), कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड (Contactless Debit Card), युवा (Yuva), गोल्ड (Gold), कॉम्बो,प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड (Pride Premium Business Debit Card) और प्लेटिनम डेबिट कार्ड (Platinum Debit Card) के ऊपर नयेसे वार्षिक maintenance शुल्क लागु करने जा रही है (State Bank of India revised charges)।
जानिए कितनी बड़ी दरे (State Bank of India revised charges)
State Bank of India revised charges for: क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के ऊपर अब Rs.75 ज्यादा देने होंगे,पहले Rs.125 GST था,तो अब बढ़ाकर उसे Rs.200 GST किया गया है। युवा, गोल्ड, कॉम्बो, माय कार्ड के ऊपर अब Rs.75 ज्यादा देने होंगे,पहले Rs.175 GST था,तो अब उसे बढ़ाकर Rs.250 GST किया गया है।प्लेटिनम डेबिट कार्ड के ऊपर अब Rs.75 ज्यादा देने होंगे,पहले Rs.250 GST था,तो अब उसे बढ़ाकर Rs.325 GST किया गया है, तो प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के ऊपर अब Rs.75 ज्यादा देने होंगे,पहले Rs.350 GST था,तो अब उसे बढ़ाकर Rs.425 GST किया गया है। नयी दरे 1 April से होंगी लागु।
SBI debit card category |
Existing charges (Rs) |
New chargest (to be effective from April 1, 2024) |
1.Classic, Silver, Global, Contactless |
125 + GST | 200 + GST |
2. Yuva, Gold, Combo Debit Card, My Card |
175 + GST | 250 + GST |
3. Platinum Debit Card |
250 + GST | 325 + GST |
4. Pride Premium Business Debit Card |
350 + GST | 425 + GST |
वार्षिक maintenance शुल्क बढ़ाने के साथ SBI ने SBI खाताधारकों को प्लेटिनम डेबिट कार्ड (Platinum Debit Card) के लिए आवेदन करने के लिए ₹300 (न्यूनतम) का भुगतान करना आवश्यक है, जबकि क्लासिक (Classic), सिल्वर (Silver), ग्लोबल (Global) और कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड (Contactless Debit Card) जारी करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पडेगा।
अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन शुल्क के तहत एटीएम (ATM) पर पूछताछ के लिए जीएसटी (GST) के साथ ₹25 का भुगतान SBI खाताधारकों को अब करना पडेगा। अन्य अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शुल्क में एटीएम से नकद निकालनेपर अब न्यूनतम ₹100 और लेनदेन राशि का 3.5% का भुकतान करना होगा ।
Leave a Reply