Siddharth Aditi Rao Hydari Wedding: जी है दोस्तों सिद्धार्थ ने की अदिति राव हैदरी के संग गुपचुप तरीके से रचाई शादी। Taapsee Pannu Wedding के शादी की खबर के बाद सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने भी गुपचुप तरीके से रचाई शादी। सिद्धार्थ Siddharth दूसरी बार शादी के गठ बंधन में बंधने जा रहे है। TradeVarta के एक्सक्लूसिव रेसपॉर्ट के अनुसार सिद्दार्थ और अदिति राव हैदरी (Siddharth Aditi Rao Hydari Wedding) ने तेलंगाना के मंदिर में शादी की ऐसी खबर TradeVarta के team के हात लगी है।
TradeVarta के एक्सक्लूसिव रेसपॉर्ट के अनुसार सिद्दार्थ और अदिति राव हैदरी (Siddharth Aditi Rao Hydari Wedding) ने मंगलवार 27 मार्च को श्रीरंगापुर यहांके श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी करि । उनके शादी की फोटोज अभीतक सामने नहीं आई आज शाम तक दोनों अपनी शादी की खबर को खुद मीडिया के सामने आके डिक्लेअर करंगे ।
picture taken from instagram
TradeVarta के एक्सक्लूसिव रेसपॉर्ट के अनुसार सिद्दार्थ और अदिति राव हैदरी (Siddharth Aditi Rao Hydari Wedding) के शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुवे थे।
सिद्धार्थ की माने तो हो एक साउथ के एक्टर है और ओह ज्यादा तर साउथ की फिल्मो में देखे जाते है ।लेकिन ओ तब ज्यादा सुर्ख़ियों में रहे जब उनोने एक्टर आमिर खान Amir Khan के साथ रंग दे बसती फिल्म में काम किया था।
सिद्धार्थ और अदिति की मुलाकात 2021 में तमिल-तेलुगु भाषा की फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट पर हुई थी।इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. इन दोनों के बीच अफेयर चलने की चर्चा थी. हालाँकि, इन चर्चाओं पर दोनों ने कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि, नए साल के पहले ही दिन अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया। और अब जेक उनोने मंगलवार 27 मार्च को श्रीरंगापुर यहांके श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी करि ।
Leave a Reply