जरसल विराट कोहली (Virat Kohli IPL 2024) और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लम्बे ब्रेक के बाद IPL 2024 खेलने अपने बेटे अकाय कोहली के साथ इंडिया पहुंच ने की खबर थी । आईपीएल (IPL 2024) की फर्स्ट मैच आज 22 मार्च को रात 8 बजे CSK vs RCB के साथ चेन्नई में होने जा रही है। ये तो हम सब जानते हैं की इंडिया के साथ साथ पुरे विश्व में विराट कोहली की Fans फोल्लोविंग कितनी बड़ी है
Fans विराट कोहली (Virat Kohli) का बे सब्रीसे इंटराज कर रहे है, साथ में ये जान न चाहते है की क्या अनुष्का शर्मा भी ये मैच देखने अपने 1/2 month के लड़के के साथ विराट कोहली को चीयर करने आने वाली है! जिसका आंसर हैं, पर आज के मैच के लिए नहीं
अनुष्का शर्मा आईपीएल की मैचेस में इंडिया आने की प्लानिंग कर रही है , जैसे की अप्प सब जानते है उनके खर आया हुवा नया महेमान अकाय अब 1/2 month का हो चूका है। अकाय का जन्म 15 फरवरी को हुआ था और वह इस समय अपनी मां अनुष्का शर्मा और बहन वामिका कोहली के साथ लंदन में हैं। जैसे की हम सुब जानते है की विराट को चीयर करने अनुष्का शर्मा हमेश स्टेडियम मैं मौजूद होती है, लेकिन इस बार अनुष्का शर्मा को स्टेडियम में वापिस देखने के लिए हम सब को थोड़ा इंतजार करना होंग|
जैसे की अप्प सब जानते है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 2018 में शादी की और 2021 में उन्होंने अपनी छोटी बेटी वामिका के आगमन की घोषणा की और 2024 में बेबी बॉय अकाय का आगमन हुवा। तो जाहिर सी बात है इस साल 2024 के आईपीएल (IPL) में विराट कोहली बड़े जोश के साथ मैदान में उतरेंगे और हमे चौके सिक्सर की बारिश होते हुवे दिखेगी ।
अनुष्का को आखिरी बार 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ जीरो फिल्म में देखा गया था । हमारे TradeVarta के निजी सूत्रों को माने तो अनुष्का जल्द ही बॉलीवुड में वापसी नहीं करेंगी।
Leave a Reply