Poster Image by https://www.deviantart.com
अभिनेता तलपति विजय (Thalapathy Vijay) न केवल तमिलनाडु में बल्कि हिंदी सिनेमा श्रुष्टि बॉलीवुड मैं भी छाए हुवे हैं । उनके Fans की संख्या न केवल साउथ इंडिया मैं भहुत हैं ,अब तो पुरे इंडिया मैं फैले हुवे हैं ।अब वह 14 साल बाद शूटिंग के लिए केरल गए हैं, उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या मैं लोग एयरपोर्ट पे ेखता हुवे थे , जहापे बड़े जोरो शोरोसे उनका स्वागत किया गया ।
GOAT Film की शूटिंग करने पहुंचे विजय तलपति (Thalapathy Vijay)
ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम GOAT Film की शूटिंग करने पहुंचे तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर । तलपति विजय (Thalapathy Vijay) के सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस फाॅर्स को लगाया गया हैं , जैसेकि आप जानते हैं अब थलपति विजय (Thalapathy Vijay) एक्टिंग के साथ साथ पॉलिटिक्स मैं भी उतर चुके हैं ।
ट्विटर पे तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर विजय तलपति (Thalapathy Vijay) की कुछ वीडियोस वायरल हो रहे हैं ।
जरसल थलपति विजय (Thalapathy Vijay) 2011 में में रिलीज हुई फिल्म ‘कवलन’ की शूटिंग करने केरल में आये हुवे थे, उसके बाद सीधा 2024 में बन रही फिल्म (Film) ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) में हिंसा लेने केरल में आये हुवे हैं, इस लिए केरल के फंस (Fans) बहुत खुश हैं ।
Leave a Reply