Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Raj Anadkat (टिपेंद्र जेठालाल गड़ा ) (टप्पू) सेना आये फुल एक्शन मोड पे ट्वीट करके करदिया खुलासा |
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सबसे हॉट एक्टर मिस Munmun Dutta (मुनमुन दत्ता) और Raj Anadkat (राज अनादकट) (टप्पू) ने कर्ली चुपके से सगाई? सगाई की खबर हो रही वायरल।
Raj Anadkat Reaction on Instagram
जरसल इनदिनों सोशल मीडिया पे (Munmun Dutta) मुनमुन दत्ता और (Raj Anadkat) राज अनादकत (टप्पू) के सगाई होने की खबर वायरल हो रही हैं। इस वायरल हो रही खबर से परेशांन होक Raj Anadkat ने ट्वीट करके दी सफाई| ” Just to clear things up, the news you have seen on social media is false & baseless”
Munmun Dutta’s Reaction
Munmun Dutta ने साफ साफ शब्दोंसे कहा की “यह खबर हास्यास्पद, फर्जी और हास्यास्पद है। इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है |
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Story in Short
यह कहानी मुंबई के गोकुलधाम की है, जहाँ अलग अलग जगह, संस्कृति और परम्पराओं के लोग, जैसे की कोही पंजाबी हैं, कोही मराठा हैं, तो कोही गुजराती है, जो एक दूसरे के साथ खुशी से रहते है।
2008 में असित कुमार मोदी ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (तारक मेहता का उल्टा चश्मा) सीरियल का निर्माण किया था । जो आज भी भारत के हर खर मैं खूब देखा जाता हैं । Munmun Dutta और Raj Anadkat तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर अपने बबीता अय्यर और टिपेंद्र जेठालाल गड़ा (टप्पू) के रोल से जाने जाते हैं। जेठालाल जो टापू के पापा का रोल निभा रहें हैं ।
जेठालाल गड़ा के घर में बेटा टपू और पत्नी दया और पिता जी, जीने सब बापूजी खायके पुकारते हैं । दया को हमेशा गर्भा खेलनेका शोक होता हैं, जिससे जेठालाल हमेशा परेशांन रहता हैं । टप्पू एक होनहार और हुशार लड़का हैं जो हमेशा मस्ती के मूड में रहता है । सोसिटी के सारे बचो की एक टीम हैं जिसे टप्पू सेना के नाम से पुकाते हैं पुकारते ।
तो दोस्तों आपको क्या लगता हैं Munmun Dutta और Raj Anadkat के रिलेशनशिप के बारे मैं प्लीज कमेंट करके हमे भी बताए ।।
Leave a Reply