जेठालाल का टुटा दिल! तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सबसे हॉट एक्टर मिस Munmun Dutta (मुनमुन दत्ता) और Raj Anadkat (राज अनादकट) (टप्पू) ने कर्ली चुपके से सगाई? सगाई की खबर हो रही वायरल।
Munmun Dutta और Raj Anadkat तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर अपने बबीता अय्यर और टिपेंद्र जेठालाल गड़ा (टप्पू) के रोल से जाने जाते हैं। आये दिन इन दोनोने चुपके से सगाई कर्ली ऐसी खबरे बहुत सारे न्यूज़ चैनल धोरा वायरल हो रही हैं। इस वायरल हो रही खबर की सचाई जानने के लिए ट्रेड वार्ता (TradeVarta) ने एक्सक्लूसिव मुनमुन दत्ता से बातचीत की, Munmun Dutta ने साफ साफ शब्दोंसे कहा की “यह खबर हास्यास्पद, फर्जी और हास्यास्पद है। इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है”
TradeVarta की इंटरनल खबर की माने तो गुजरात के वड़ोदरा मैं मुनमुन दत्ता और राज अनादकत ने एक दूसरे को रिंग पहनाई और इस फंक्शन मैं दोने की फॅमिली उपस्तित थी । इन दोनों की रिलेशनशिप की खबरे जबसे राज ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा मैं काम चालू किया था तबसे चल रही है दोनों को डेट पे जाते हुवे तथा साथ साथ टाइम स्पेंड करते हुवे बहुत बार देखा गया हैं । ये बात तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सेट पे सबको पता हैं ।
Leave a Reply